समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- सिंघिया। सिंघिया मसानखोन मुख्य पथ स्थित डीहा मोर पर शुक्रवार की संध्या एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक सड़क किनारे दस फीट गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में बाइक पर सवार एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को ई रिक्शा से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। तीनों घायलों की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के तैरसों गांव निवासी अभिनंदन कुमार, रानी कुमारी व संतोष माझी के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार केबाद बाइक चालक अभिनंदन कुमार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। उधर, दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...