बिजनौर, नवम्बर 4 -- शनिवार की रात मंडावर में हुए सड़क हादसे में मां-बेटा घायल हो गये। गंभीर हालत में महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शहर कोतवाली के ग्राम आदोपुर निवासी गौतम (20) पुत्र मुन्नू सिंह अपनी मां आशा देवी (40) के साथ अपने मौसा की तिमारदारी के लिए मंडावर क्षेत्र के ग्राम रामजीवाला छकडा गया था। वहां से लौटते हुए मंडावर चौराहे पर स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटे सड़क पर दूर जाकर गिरे। हादसे में आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आशा देवी का एक हाथ बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने आशा देवी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि गौतम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौ...