आरा, दिसम्बर 7 -- -विपरीत दिशा से आ रही थी बाइक, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त कोईलवर, एक संवाददाता। बक्सर-पटना फोरलेन कायमनगर अंडरपास के समीप पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो औरव बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कॉर्पियो का दाहिना हिस्सा व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। हादसे की जानकारी मिलते ही गीधा थानाध्यक्ष टिंकू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे , जिसके बाद घायल बाइक सवार को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के संबंध में स्कॉर्पियो सवार बक्सर जिले के कोठिया निवासी रामराज सिंह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पटना में अपने नाती के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कायम नगर अंडरपास के पास सामने से एक ...