गढ़वा, जून 8 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के बाजार समिति गेट के पास स्कॉर्पियो और टोटो के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कमरमा गांव निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा का पुत्र 35 वर्षीय जुगेश विश्वकर्मा, सीहो गांव निवासी पारस भुइयां का पुत्र 12 वर्षीय सिद्धार्थ भुइयां और 21 वर्षीय वेद प्रकाश शामिल हैं। घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों टोटो पर सवार होकर तरबूज खरीदने बाजार समिति जा रहे थे। उस दौरान बाजार समिति गेट के पास स्कॉर्पियो और टोटो की टक्कर हो गई। घटना में टोटो पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...