जहानाबाद, जुलाई 3 -- गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को पीएमसीएच किया गया रेफर शकूराबाद से ऑटो पर सवार होकर जहानाबाद लौट रहे थे सभी रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद बभना मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के समीप स्कॉर्पियो व ऑटो के बीच आमने- सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सेशंबा गांव निवासी रूपा देवी, सुमन देवी, नंदनी कुमारी व दिनेश मांझी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया वहीं गंभीर रूप से घायल रूपा देवी व नंदनी कुमारी को विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी घायल शकूराबाद से ऑटो पर सवार होकर जहानाबाद जा रहे थे तभी चैनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो से आमने-सामने...