प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- बीरापुर, संवाददाता। फतनपुर थाना के जगनीपुर(बिच्छूर) निवासी शुभम उमर वैश्य टेंट का व्यवसाय करता है। गुरुवार शाम बाइक से मजदूर को जौनपुर के सुजानगंज थाना के बेलवार पहुंचाने गया था। रात करीब 11 बजे टेंट का कार्य करके घर लौट रहा था। अभी वह सुजानगंज के कुंदहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। हादसे में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक भागना चाहा। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद स्कार्पियो का अगला दाहिना टायर फट गया। स्कार्पियो छोड़कर चालक भाग निकला। घर नजदीक होने के कारण घायल शुभम पहचान लिया गया। परिजन शुभम को लेकर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...