शामली, जून 22 -- शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों अध्यापकों व बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने कहा कि देश के तमाम प्रतिष्ठानों में योग की स्वीकारोक्ति के बाद सभी बच्चों को भी इससे जोड़कर जीवन जीने की उच्चतम कला को सिखाने का काम किया है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसमें जीवन की हर कठिनाई का समाधान मौजूद है। आज योग के माध्यम से विश्व के अनेकों लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। स्कॉटिश इन्टरनेशनल स्कूल प्राचीन मान्यताओं के साथ-साथ नवाचार को जोड़कर अपने बच्चों को ज्ञान प्रदान करने का कार्य करता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजीव गर्ग, प्रदीप त्यागी, योग शिक्षक उपवन शर्मा, उपेन्द्र गौतम, दीपक चौधरी, आकांक्षा राज, रेणु शर्मा, ऋषभ कान्त, रविन्द्र भारद्वाज, अन...