देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्कैन एंड शेयर अभियान में शुक्रवार का दिन देवघर जिले के लिए गौरवपूर्ण रहा। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के मार्गदर्शन एवं उपाधीक्षक डॉ. सुषमा वर्मा के सहयोग से जिले में ओपीडी पंजीयन में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई। शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में कुल 409 मरीज पहुंचे और सभी का पंजीकरण स्कैन एंड शेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। यही नहीं, सितंबर माह में अब तक सदर अस्पताल में आने वाले कुल मरीजों में से लगभग 99.50 प्रतिशत मरीजों का डिजिटल पंजीयन सुनिश्चित किया गया है। डॉ. शरद कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि को बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के हासिल किया गया है। अब तक राज्य मुख्यालय की ओर से न तो कंप्यूटर, टैब और न ही अतिरिक्त म...