गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित विद्या बाल भवन के छात्रों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित अंतर विद्यालयी स्केटिंग प्रतियोगिता में कई पदक जीते। स्कूल लौटने पर मंगलवार को सभी का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद के विद्यालयों ने भाग लिया था। उप प्रधानाचार्य डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि अलग-अलग वर्गों में सिद्धार्थ सिंह रावत, वीर और अद्विक ने स्वर्ण पदक, तृषा बेदी, हिमांक और अनु ने रजत पदक, इशिका गुप्ता और प्रत्यूष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...