रामपुर, दिसम्बर 25 -- दढ़ियाल संवाददाता। मध्य प्रदेश में कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के युवा रुद्र कुमार पटेल पुत्र हीरा लाल पटेल ने स्केटिंग के जरिए अनूठी पहल की है। उन्होंने गो रक्षा का संदेश फैलाने के लिए देश के 12 राज्यों का भ्रमण किया है। पिछले 16 महीनों में उन्होंने 25 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। रुद्र कुमार पटेल ने अपनी यात्रा 9 अगस्त 2024 को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से शुरू की थी। उनका लक्ष्य संपूर्ण भारत की यात्रा करना है जिसमें उन्होंने 12 राज्य सहित 11 ज्योतिर्लिंग और तीन धाम की यात्रा पूर्ण कर ली है। मंगलवार को वे उत्तराखंड के बाजपुर में रात रुकने के बाद वहां से होते हुए थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल पहुंचे हैं। जहां से वे राजस्थान की यात्रा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...