भागलपुर, जुलाई 24 -- जिला के जबारीपुर निवासी दिवाना कुमार, थाना बिहपुर निवासी इन्द्र कुमार, इस्माईलपुर निवासी चंदन कुमार और पूर्णिया जिला के रामबाग निवासी पुष्पा राज एक साथ स्केटिंग करते हुए अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर जल लेकर स्केटिंग करते हुए बाबाधाम की यात्रा पर निकल पड़े। बुधवार को तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी से परेशान चारों युवा कांवरिया का हौसला कम नहीं हो रहा था। इस दौरान स्केटिंग बम दीवाना कुमार ने बताया कि देवघर बासुकीनाथ यात्रा पूर्ण करने के बाद केदारनाथ धाम में जाकर बाबा का दर्शन करेंगे। सोमवार को बाबा बैजनाथधाम पहुंचकर विश्व के कल्याण और शांति की कामना करते हुए जलाभिषेक करेंगे। पुष्पराज ने कहा कि अजगैवीनाथ धाम से यात्रा प्रारंभ की है। बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...