मोतिहारी, नवम्बर 15 -- अरेराज। द्वादश ज्योतिर्लिंग की कठिन आध्यात्मिक यात्रा पर स्केटिंग करते पश्चिमी चंपारण के सौराहा चीउटाहा निवासी स्केटर इंद्रजीत ने शनिवार की शाम बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार में पहुंचकर पंचमुखी कामनापरक शिवलिंग का जलाभिषेक किया। महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महराज ने राष्ट्रीय तिरंगा व धर्मध्वज धारण कर द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले इस उत्साही युवक का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस कठिन तीर्थ यात्रा में इस युवक को कोई परेशानी नहीं हो सके इसको लेकर सोमेश्वर नाथ मंदिर की ओर से महामंडलेश्वर ने एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जिसे पाकर वह प्रफुल्लित हो उठा। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं द्वारा इस युवक को आर्थिक सहयोग करते भी देखा गया। मंदिर प्रबंधन की ओर से रात्रि विश्राम की ...