नोएडा, जून 13 -- नोएडा, संवाददाता। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार देर शाम उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया । इसमें कहा गया कि वर्तमान में अत्यधिक गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्कूलों में 30 जून तक पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। एक जुलाई से स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। इससे पहले 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। 16 जून से बच्चों को स्कूल जाना था। हालांकि, शिक्षकों को 16 जून से स्कूल जाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...