आरा, दिसम्बर 5 -- आरा, हिप्र.। जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शुक्रवार को टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। स्कूल स्तर पर मेले के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पांच दिसंबर का तिथि निर्धारित किया गया था। वहीं स्कूल कॉम्प्लेक्स स्तरीय निपुण टीएलएम मेले का आयोजन 12 दिसंबर को किया जायेगा। आरा शहर के यशोदा कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को टीएलएम 3.0 मेले का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से पांच के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मेले में कक्षा एक से पांच के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बने टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। टीएलएम के माध्यम से बच्चे बहुत ही आसानी से समझकर सीखते है। मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों को हेडमास्टर डॉ प्रवीण प्रियदर्शी व वरीय शिक्षक अनिल कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

हिंदी हिन्दु...