गिरडीह, जून 26 -- गांडेय, प्रतिनिधि गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी पंचायत के प्रतापपुर गांव स्थित पीएम श्री उर्दू उच्च विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल में लगे हेडपंप की चोरी हो गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शहबुल्लाह अंसारी ने गांडेय पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को प्रधानाध्यापक ने गांडेय बीडीओ निशार अंजुम को आवेदन देकर विद्यालय में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि गर्मी छुट्टी में 30 मई को विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्यालय की देख - रेख के उद्देश्य से विद्यालय पहुंचे। तब उन्होंने विद्यालय के चापाकल से हेडपंप को गायब देखा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय का चापाकल नहीं चलने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को पानी की समस्या हो रही है। विद्यार्थियों को व...