बाराबंकी, मार्च 18 -- रामसनेहीघाट, संवाददाता। चोरों ने बड़ेला नारायणपुर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। प्रधानाचार्य अरेंद्र कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात चोर विद्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोरों ने स्कूल में लगा दो किलोवाट का सोलर इनवर्टर, उसकी बैटरी के साथ ही मेज की दराज का ताला तोड़कर उसमें रखें रुपए तथा उपस्थिति पंजिका उठा ले गए। पुलिस ने प्रधानाध्यापक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...