गंगापार, अप्रैल 28 -- ग्राम सभा सुल्तानापुर अतनपुर में स्थित नईमउद्दीन इंटर मेमोरियल स्कूल में देर रात चोर स्कूल के भीतर घुसकर चार दरवाजों के ताले तोड़ कर स्टेब्लाइजर, कंप्यूटर, महत्त्वपूर्ण दस्तावेज समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब विद्यालय के संस्थापक मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सामान गायब है इस घटना घटना से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापक ने तुरंत बहरिया थाना पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...