खगडि़या, फरवरी 17 -- अलौली। एक प्रतिनिधि बहादुरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की एक महिला ने डीह मछड़ा गांव के युवक पर घर से गहने एवं लाखों रुपये की चोरी एवं स्कूल से लौट रही नाबाालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। यह घटना गत 11 फरवरी की बतायी जा रही है। आवेदिका ने थाने में आवेदन देकर कहा कि मछड़ा गांव के अनिरुद्ध कुमार ने घर मे घुसकर लड़की की शादी के लिए रखे चार लाख के गहने समेत ढ़ाई लाख से अधिक रुपये नकदी का बैग लेकर घर से निकल रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ पीछा करते युवक के घर पहुंचा तो उसके परिजन सभी लोहे का रड से मारपीट करने पर उतारू हो गए और उनलोगों को भगा दिया। घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी बेटी का स्कूल से लौटने के दौरान उसने अपहरण भी कर लिया। इधर बहादुरपुर ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनो तरफ से थाना में आ...