हाजीपुर, अगस्त 12 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। भगवानपुर रत्ती टोला सध्दोपुर निवासी देवेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री निशा कुमारी के अपहरण का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार विगत 07 अगस्त की दोपहर करीब 2:30 बजे निशा स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान हाईस्कूल के सामने से गोलू पासवान, जिगेश पासवान, मोहन पासवान की पत्नी सहित अन्य अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर जबरन उठा लिया। सभी आरोपी नारायणपुर दुमदुम्मा गांव थाना जिला वैशाली के निवासी बताए गए हैं। परिजनों को आशंका है कि पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...