शामली, जुलाई 16 -- क्षेत्र के गाँव यारपुर निवासी छात्र बीशु पुत्र संजय कुमार ने थानाभवन पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कुछ युवकों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। छात्र का कहना है कि वह 14 जुलाई को दोपहर करीब 1:10 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अंडरपास के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। रास्ते में राहुल ढाका की ट्यूबवेल के पास फिर से गाड़ी रोककर युवकों ने उसे धमकाया और दुबारा मारपीट की। छात्र ने बताया है कि आरोपी युवक का नाम सतीश पुत्र सिंकारा है, जो गाँव खेड़ागदाई का निवासी है। पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्यवाही की माँग करते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया गया है। पुलिस ने मा...