गाज़ियाबाद, जून 17 -- मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव सारा स्थित कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सारा स्थित कम्पोजिट विघालय के प्रधानाध्यपक दर्शन कुमार बंसल ने बताया कि सोमवार को जब विद्यालय पहुंचे तो सभी कक्षाओं के कमरे के ताले टूटे हुए थे। बदमाश एलईडी,कूलर सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...