गोड्डा, जून 29 -- मेहरमा। थाना क्षेत्र के पिरोजपुर स्थित टैगोर इंग्लिश मीडियम स्कूल से दो छात्र लापता बताए जाते हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने दी। बताया कि आशीष कुमार (12 वर्ष) पिता डब्लू पासवान, ग्राम धुनियाचक एवं चंचल राज (10 वर्ष) पिता धीरेंद्र भगत, ग्राम पचरुखी हरदेवचक, दोनों थाना ईशीपुर, जिला भागलपुर (बिहार) निवासी छात्र रोज की तरह विद्यालय आए एवं 9:00 बजे अपना स्कूल बैग रखकर कहीं बाहर निकल गए। जो लौट कर नहीं आए। वह अब तक घर भी नहीं पहुंचे हैं। अभिभावकों ने भी अपने सगे संबंधियों सहित जान पहचान वालों से संपर्क कर बच्चा ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है। घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णा सिंह ने बताया कि ...