काशीपुर, अप्रैल 28 -- काशीपुर। एक विद्यालय से चोर दो गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए। प्रधानाचार्य ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सरबरखेड़ा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चोर ताले तोड़कर रसोई घर में घुस गए। चोर रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर चुरा ले गए। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि घटना 22 अप्रैल की रात की है। चोरों ने रसोई के गेट का ताला तोड़कर भीतर रखा सामान खंगाला और दो गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...