दरभंगा, अप्रैल 27 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य वद्यिालय देवना में अज्ञात चोरों ने गत 25 अप्रैल की रात एनडीएम का तीन बोरी चावल चोरी कर भाग निकला। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में प्रधानाध्यापक रिंकू कुमारी ने कहा है कि आज शनिवार को 6:30 बजे स्कूल पहुंचने पर चावल रखे गोदाम का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा 6 बोरी चावल जिसमें में से 3 बोरी चावल एवं खाना बनाने वाले सामग्री तथा कई महत्वपूर्ण कागजात अज्ञात चोरों ने लेकर भाग निकला। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...