गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित स्कूल में सम्मान समारोह के दौरान तीन लोगों के आईफोन चोरी हो गए। बाद में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो मास्क लगाए एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी करते हुए दिखा। 30 जून की घटना में पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की है। वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में 30 जून तो दोपहर बाद तीन बजे एक सम्मान समारोह शुरू हुआ। स्कूल में कार्यरत अमिताभ अग्रवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि प्रीति सिंह, दयानिधि जे और मीना के आईफोन समारोह के दौरान चोरी हो गए। उनके बताने पर कैमरे चेक किए। इनमें एक व्यक्ति चोरी करते दिख रहा है, जिसने मास्क पहना हुआ है। इस कारण चेहरा नहीं स्पष्ट हुआ। रजिस्टर में एंट्री भी चेक की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फुटेज से चोर की पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...