बगहा, जनवरी 14 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि शिकारपुर थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुमनगर से एक टैबलेट की चोरी कर ली गई है। मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार मिश्र ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। उसमें बताया है कि स्कूल में रंग रोगन का काम हो रहा है। इस दौरान सहायक शिक्षक असरफ अली का टैबलेट जो स्कूल के अलमीरा में रखा था, गायब हो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिल सका है। आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया कि गायब हुआ टैबलेट शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक असरफ अली को मिला था। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...