हापुड़, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक स्कूल से शुक्रवार को टीसी लेने आए छात्र पर हमलावरों ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीड़ित परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला प्रहलादनगर निवासी परवीन ने बताया कि उनका पुत्र फैरान नगर के एक इंटर कॉलेज का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल से फैरान टीसी लेने के लिए आया था। इस दौरान पड़ोस के गांव वाले कुछ हमलावरों ने पुत्र को रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। पुत्र के विरोध करने पर सभी ने एक रॉय होकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पुत्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों ...