हापुड़, सितम्बर 29 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में आवास विकास मेरठ रोड स्थित एक स्कूल से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर कालोनी निवासी धर्मपाल सिंह ने बताया कि उनका पुत्र पियूष 24 सितंबर को आवास विकास में स्थित टैगोर शिक्षा सदन में बाइक लेकर गया था। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह बाइक पर पहुंचा तो बाइक गायब मिली। आसपास के क्षेत्र में बाइक की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही बाइक को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...