सुपौल, मई 27 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा प्रखंड क्षेत्र की फिर एक स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी का यह ताजा वाकया झाझा थाना के करहरा के करमा ांव स्थित उमवि का है। स्कूल के प्रभारी प्र.अ नीरज कुमार द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार बीते शनिवार की रात अज्ञात चोर स्कूल का ताला तोड़कर 15 पाकेट चावल,30 अदद थाली एवं गैस सिलिंडर चुरा ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...