लखनऊ, नवम्बर 16 -- मोहनलालगंज। नवजीवन इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में मामले में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मऊ कस्बे निवासी अमल राय के अनुसार उनकी बेटी दीपाली राय रोज की तरह शुक्रवार को स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए अपनी मां सारथी राय से टेंपो का किराया लेकर निकल गई, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...