सोनभद्र, जुलाई 17 -- केकराही। राबर्ट्सगंज कोतवाली के कठपुरवा गांव में बुधवार की दोपहर ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका रेनु गुप्ता घायल हो गई। वें करमा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कसयाकलां में तैनात हैं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें केकराही अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मछुआ सहकारी समिति के गठन पर चर्चा सोनभद्र। चोपन ब्लाक के न्याय पंचायत सिन्दुरिया में बुधवार को मछुआ समुदाय की बैठक हुई। इस दौरान मछुआ सहकारी समिति के गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पटवध, चोपन, सिन्दुरिया आदि इलाके के मछुआ समुदाय के लोग शामिल रहे। इस दौरान समिति के नाम और परावर्तक के बारे में भी चर्चा की गई। रेलवे का हाइट पिलर पिकप पर गिरा विण्ढमगंज। दुद्धी-विण्ढमगंज मार्ग पर स्थित घिवही रेलवे गेट नंबर प...