अररिया, दिसम्बर 14 -- भरगामा, एक संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकपार मुस्लिम टोला में शुक्रवार देर रात चोरों की घटना अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के मुख्य द्वार और स्टोर रूम का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन योजना के 28 बोरा चावल चोरी कर ली। शनिवार सुबह जब विद्यालय कर्मियों ने स्कूल खोला तो चोरी की जानकारी हुई। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य रोशन कुमार रंजन ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि चोरों ने भंडार कक्ष के ताले का कब्जा उखाड़ दिया और उसमें रखा मध्यान्ह भोजन का चावल चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व 15 अप्रैल 2024 को भी विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है, जिसमें विद्यालय का कई सामान चोरी हो गया था। उस मामले में भरगामा थाना कांड संख्या 109/24, दिनांक 19 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी द...