संभल, जनवरी 27 -- थाना बनियाठेर के गांव देवरखेड़ा एक स्कूल में चोरों ने ताले तोड़कर हजारों की चोरी कर ली। स्कूल संचालिका ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गजियाबाद निवासी रीना देवी संजीव कुमार का गांव देवरखेड़ा में डायनमिक पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय है। 17 जनवरी को इस स्कूल के चोरों ने ताले तोड़ लिए चोर ताले तोड़कर एक इंवर्टर व बैटरी चुरा ले गए। स्कूल स्टाप काफी दिन तक स्वयं तलाश करता रहा, लेकिन चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं लगा। स्कूल संचालिका रीना ने थाना बनियाठेर में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...