जौनपुर, अगस्त 12 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी गेट के समीप एक ट्रक के बिगड़ने से विद्यालय परिसर के सामने दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक बीचो-बीच रास्ते में खड़ी होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि यह ट्रक रात में ही खड़ा हो गया। जाम का मुख्य कारण एनएच 233 का अधूरा कार्य है। इस वजह से अक्सर दानगंज बाजार से बजरंग नगर तक जाम लगता है। क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या समाधान कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...