मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने विभागीय टीम के स्कूल समेत 12 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने इन वाहनों को मखियाली पुलिस चौकी में निरुद्ध करते हुए करीब 12.17 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना परमिट दौड़ रहे स्कूली वाहन और ओवरलोड वाहनों को लेकर चैकिंग अभियान चलाया है। परिवहन विभाग ने दो दिन लगातार इस अभियान को चलाया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने कार्रवाई के दौरान चार स्कूल वाहन, दो ट्रैक्टर के साथ ओवरलोड वाहनों को माखियली चौकी में निरुद्ध किया गया। इनमे से तीन बिना परमिट वाहनों का भी चालान करते हुए मखियली चौकी में निरुद्ध किया गया। वहीं करीब 11 लाख 22 हजार का जुर्माना भी किया गया। इसके बाद टीम ने स्कूल में बिना फिटनेस बिना इंश्योरेंस बिना वैध लाइसेंस तथा बिना परमिट क...