श्रावस्ती, अप्रैल 23 -- श्रावस्ती। भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल समय में परिवर्तन किया गया। बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक खुलेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार से यह नियम सभी स्कूलों पर लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...