मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- सरैया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगी जगदीश एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरगी जीवनाथ के समय में बदलाव की मांग की गई है। इसको लेकर एचएम कृष्ण कुमार सिंह, अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव शोभा देवी, ग्रामीण अशोक सिंह, महेश सिंह, लक्ष्मी देवी, चंदन सिंह, रत्नेश सिंह, वरुण सिंह, जितेंद्र सहनी, सुरेश यादव सहित दर्जनों ने डीईओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। शिक्षकों व अभिभावकों ने ठंड को देखते हुए स्कूल संचालन के समय में बदलाव की मांग की है। शिक्षकों ने बताया कि कुछ महीने पहले जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से वर्ग 1 से 8 तक कि पढ़ाई के लिए प्रातः 6:30 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया, जबकि वर्ग 9 से 12 तक कि पढ़ाई दूसरे सत्र में 12 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...