गंगापार, जनवरी 25 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी अंतर्गत मनापुर उर्फ बगई कला स्थित ग्राम पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय बगई कला दोनों स्थानों का ताला तोड़कर चोर अंदर रखा हुआ सभी सामान उठा ले गए।विद्यालय में रखा हुआ दो गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, भगोना, बर्तन, चावल व पंचायत भवन में रखा हुआ इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर व कई महत्वपूर्ण फाइल आदि सामान उठा ले गए। ग्राम प्रधान प्रताप बहादुर सिंह ने चोरी की लिखित सूचना सहसों पुलिस चौकी में दिया है। बता दे कि इस समय चोर बेलगाम हो गए हैं। इस बीच चोरों ने कई परिषदीय विद्यालयों व पंचायत भवनों का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए। अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। जिससे चोरों की हौसले बुलंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...