चित्रकूट, जनवरी 10 -- चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह के पास तेज रफ्तार बाइक स्कूल वैन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक सवार युवक व बुजुर्ग पहाड़ी की तरफ जा रहे थे। वहीं स्कूल वैन सरधुवा से दूसरी खराब वैन को टोचिंग कर दुरुस्त कराने के लिए कर्वी आ रही थी। घायल बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...