भागलपुर, जनवरी 20 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती के समीप एनएच 80 पर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे एक निजी स्कूल के वैन में आग लग गई। हालांकि वैन में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जैसे वैन में आग लगी वैसे अग्निश्मन विभाग को लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू किया। इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। लेकिन स्कूल वैन की तकनीकी स्थिति और फिटनेस को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विद्यालय प्रबंधन के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय का समय सुबह साढ़े नौ बजे से है। वैन चालक बच्चों को समय पर विद्यालय पहुंचाने के बाद उक्त गाड़ी को चालक मरम्मत के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान विद्यालय से कुछ ही दूरी पर वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जात...