देहरादून, मार्च 11 -- उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिशन ने स्कूल वैन की फिटनेस डोईवाला में करवाने का विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को परिवहन सचिव से मिलकर स्कूल वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति आशारोड़ी में ही करवाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने परिवहन सचिव को बताया कि परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों की फिटनेस डोईवाला में ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर करवाने का आदेश किया है। यह आदेश उचित नहीं है। शहर से फिटनेस सेंटर की दूरी 40 किमी से ज्यादा है। इसके साथ ही लच्छीवाला में टोल प्लाजा भी है। इससे वैन संचालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, साथ ही स्कूली बच्चों को भी परेशानी होगी। फिटनेस सेंटर तक जाने और वापस आने में समय लगेगा। उन्होंने स्कूल वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति आशारोड़ी में ही करवाने की मांग की है। इस मौके प...