गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद उदंती नदी पुल पर गुरुवार दोपहर एक स्कूल वैन और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्कूल वैन में सवार बच्चे और चालक सुरक्षित बच गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया। बहरियाबाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन और बाइक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कृष्णा सन साइन कॉन्वेंट स्कूल कादीपुर बहरियाबाद का स्कूल वैन ग्राम गहनी और उकरांव के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। स्कूल वैन अभी उदंती नदी पुल पर पहुंची थी कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक स्कूल वैन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बैरख निवासी 28 वर्षीय दिनेश पुत्र सोमारु और उसका बहनोई 27 वर्षीय गोलू पुत्र जयप्रकाश निवासी औराई कला बलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जब...