रांची, मई 9 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला प्रशासन स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों एवं क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने सहित सभी प्रकार के सुरक्षा उपायों को लेकर लागातर स्कूल वैनों की जांच कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) प्रमोद कुमार केशरी ने पुराने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 स्कूल वैनों की जांच की। जांच के क्रम में क्षमता से अधिक बच्चों के परिवहन किए जाने पर एक वैन को जब्त किया गया। वहीं, स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई। इसे दुरूस्त करने, क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने सहित सभी प्रकार के सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...