देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने, उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के हितों की रक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की रोकथाम हेतु ठोस कार्रवाई की जाए, सीमित मान्यता वाले विद्यालयों द्वारा उच्च कक्षाओं में प्रवेश पर प्रभावी रोक लगाई जाए, कोचिंग संस्थानों की अनियमितता पर निगरानी रखी जाए तथा शासन के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध कार्य करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस दौरान संगठन की सचिव मोनिका अरोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...