प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकर्सवादी) ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ अपने राज्यव्यापी आह्वान के तहत शुक्रवार को जिला कचहरी पर प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रही है, जहां 50 से कम छात्र-छात्राएं हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा दूर जाना पड़ेगा जबकि उनका यह अधिकार है कि एक से तीन किमी के दायरे के अंदर मौजूद नजदीकी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकें। ज्यादातर जगह बच्चों की पढ़ाई छूट जाएगी। कहा कि सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर उस पुराने सामन्ती युग को वापस लाना चाहती है, जहां दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के लिए शिक्षा के दरवाज़े बंद थे। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा पर बजट बढ़ाने, प्राथमिक ...