बलिया, नवम्बर 11 -- हल्दी। स्कूल वाहन और बाइक के बीच मंगलवार को हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखोखा निवासी 20 वर्षीय अभय शंकर यादव और 22 वर्षीय सूरज यादव बाइक से बैरिया गये थे। दोपहर बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एनएच 31 पर इलाके के नंदपुर गांव के पास सामने से जा रही स्कूल वाहन से जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये, जबकि चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...