सीवान, अप्रैल 29 -- रघुनाथपुर। थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव के समीप रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह एक स्कूली बस की चपेट में आने स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी रामनाथ ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी ठाकुर एंव छोटेलाल प्रसाद का पुत्र सुमन कुमार बताया हैं। दोनों स्कूटी से रघुनाथपुर आ रहे थे। दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दी गई। सिवान से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ पर एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वही के बाद ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस पहुँच कर मामले की जाँच पड़ताल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...