सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- मोतिगरपुर, संवाददाता आरके एसएम पब्लिक स्कूल मैधन हमजाबाद के स्कूली बच्चों से भरा टेंपो बुधवार सुबह पलट गया। नीचे दबकर सात बच्चे घायल हो गए, घटना से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने टेम्पो को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि सभी खतरे से बाहर है। मौका मिलते ही चालक वाहन लेकर भाग निकला। बुधवार को बच्चे स्कूल वाहन पर बैठकर विघालय जा रहे थे, सुबह लगभग सात बजे टेंपो खड़सरा गांव मे बाइक को साइड देने के प्रयास में सड़क किनारे रखे पटिये पर चढ़कर पलट गया। वाहन पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल दौड़कर टेंपो सीधा किया और नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। घटना में राजवीर व तेजस्वी (एलकेजी) पुत्र राकेश यादव, मयंक यादव (एलकेजी) पुत्र राहुल यादव को हाथ और सिर में चोट आई। जबकि आयांश ...