सहरसा, अगस्त 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सलखुआ मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कूल वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसा सेनी टोला चौक के समीप हुआ।घायल युवक की पहचान सलखुआ थाना के लताही निवासी नितीश कुमार (22 वर्ष), पिता नारायण चौधरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल युवक को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जख्मी के पिता नारायण चौधरी ने बताया कि उनका बेटा सिमरी बख्तियारपुर से अपने गांव लताही लौट रहा था। इसी दौरान सलखुआ की ओर से आ रही एक स्कूल वैन ने अनियंत्रित होकर सेनी टोला चौक पर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे नितीश घायल होकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।हादसे...