वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी के सभागार में आंगनबाड़ी के अंतिम वर्ष के बच्चों (5 से 6 वर्ष) के लिए अंतिम तीन माह को स्कूल रेडीनेस फेज-1 के रूप में संचालित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। आंगनबाड़ी के 5 से 6 वर्ष के बच्चों को स्कूल रेडीनेस फेज-1 के अंतर्गत कक्षा एक के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी उस स्कूल के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक, ईसीसीई एजुकेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की निर्धारित की गई है। जनपद स्तर पर प्रशिक्षण के लिए सभी 110 न्याय पंचायत से एक नोडल शिक्षण संकुल और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह और नोडल एसआरजी राजीव सिंह ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...